Breaking News

कोरोना वायरस संक्रमण के अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद करने का हुआ निर्णय

नयी दिल्ली, नागर विमानन महानिदेशालय ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के मद्देनजर गुरुवार को कहा कि 22 मार्च देर रात डेढ़ बजे के बाद किसी भी व्यावसायिक अंतरराष्ट्रीय उड़ान को भारत की धरती पर किसी भी यात्री… विदेशी या भारतीय… को उतारने की अनुमति नहीं होगी।

गौरतलब है कि डीजीसीए ने यह परिपत्र केन्द्र सरकार के उस आदेश के बाद जारी किया है जिसमें उसने 22 मार्च से एक सप्ताह तक किसी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान के भारत में उतरने करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

डीजीसीए ने कहा, 22 मार्च तड़के साढ़े पांच बजे से किसी भी विदेशी हवाईअड्डे से भारत के किसी भी हवाईअड्डे के लिए कोई भी अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक यात्री विमान उड़ान ना भरे। यह निर्देश 29 मार्च तड़के साढ़े पांच बजे तक प्रभावी रहेगा।

साथ ही नियामक ने कहा है कि 22 मार्च देर रात डेढ़ बजे (23 मार्च 1:30 एएम) के बाद किसी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान से किसी भी यात्री, भारतीय या विदेशी को भारत की धरती पर उतरने नहीं दिया जाएगा।