नई दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया. अनुपम ने अंतरराष्ट्रीय टीवी शो के प्रति प्रतिबद्धताओं का हवाला दिया है.
सूत्रों के हवाले से बताया कि उन्होंने इंटरनेशनल टीवी शो में व्यस्तता का जिक्र करते हुए एफटीआईआई चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. आपको बता दें कि अनुपम खेर को गजेंद्र चौहान की जगह FTII का चेयरमैन नियुक्त किया गया था. गजेंद्र चाहौन के कार्यकाल में एफटीआईआई काफी विवादों में रहा था.
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर पिछले दिनों फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की शूटिंग पूरी की है. यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित है. अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है. पिछले दिनों अनुपम खेर ने कहा था कि इतिहास कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह को गलत नहीं समझेगा. अनुपम ने बीते शुक्रवार को एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह मनमोहन सिंह के लुक में फिल्म का क्लैपबोर्ड पकड़े नजर आ रहे हैं.