लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अगले साल फरवरी में आयोजित होने वाले 11वें डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी केन्द्रीय ओद्यौगिक सुरक्षा बल ;सीआईएसएफ और पुलिस करेगी।
राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी आज यहां लोकभवन स्थित कमाण्ड सेंटर में पुलिसए सीआईएसएफ एवं अग्निशमन के अधिकारियों के साथ डिफेंस एक्सपो के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने पुलिस एवं सीआईएसएफ के अधिकारियों से डिफेंस एक्सपो के कार्यक्रम के लिए की जा रही सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि आपसी तालमेल कर डिफेंस एक्सपो के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाय।
उन्होंने कहा कि डिफेंस एक्सपो के कार्यक्रम में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नध्न करना पड़ेए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डिफेंस एक्सपो के कार्यक्रम में आने वाले विशिष्टजनों की सुरक्षा व्यवस्था का भी व्यापक इंतेजाम किया जाय।
अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा कि डिफेंस एक्सपो 2020 कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मुस्तैद रहेंए जिससे डिफेंस एक्सपो के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सके। उन्होंने बताया कि लखनऊ में होने वाला 11वाँ डिफेन्स एक्सपो इंडिया.2020 अब तक सबसे अच्छा व भव्य होगा। यह अगले साल पांच फरवरी से शुरू होगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर समिट एवं प्रवासी भारतीय दिवस का सफल आयोजन किया गया हैए उसी प्रकार डिफेन्स एक्सपो भी शानदार होगा। इस मेले में दुनिया भर के अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। डिफेन्स एक्सपो में दुनिया भर के रक्षा उद्योगों के प्रतिनिधिए रक्षा सामग्री निर्माण कंपनियों के साथ.साथ घरेलू कंपनियां भी शामिल होंगी।
बैठक में सचिव गृहए एडीजी लखनऊए विशेष सचिव गृहए एडीजी सुरक्षाए आईजी नार्थ सेक्टर, संयुक्त निदेशक अग्निशमन, आईजी रेंज लखनऊ, एडीएम ई, यूपीडा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।