Breaking News

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया बड़ा खुलासा, ऐसे होगा पीओके पर कब्जा?

जम्मू , पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर भारत कैसे कब्जा करेगा, इसे लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा खुलासा किया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि कुछ दिन इंतजार कीजिए क्योंकि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से ही मांग होगी कि हम पाकिस्तान के कब्जे में नहीं बल्कि भारत के साथ रहना चाहते हैं राजनाथ सिंह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नयी दिल्ली स्थित मुख्यालय से जम्मू-कश्मीर की जन संवाद (वर्चुअल) रैली को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा,“कुछ दिन इंतजार कीजिए, पीओके से ही मांग होगी कि हम भारत के साथ रहना चाहते हैं, पाकिस्तान के कब्जे में नहीं। मैं आपको बताना चाहूंगा कि जिस दिन यह होगा, हमारी संसद का भी संकल्प पूरा हो जाएगा।”

मोदी सरकार ने संसद में कहा था कि पीओके भारत का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर की तस्वीर इतनी बदल जाएगी कि पीओके के लोग भी सोचेंगे कि अगर हम भारत में होते तो हमारे दिन भी बदल गए होते। आने वाले दिनों में पीओके के लोग भी भारत का हिस्सा बनना चाहेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के बाद आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर नई ऊंचाइयों को छुएगा। श्री सिंह के साथ भाजपा के महासचिव राम माधव और केंद्रीय राज्य मंत्री डा. जितेंद्र सिंह मौजूद थे। दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष एवं सांसद रविंदर रैना तथा पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे।