नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की । हाल के चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी के लगातार तीसरी बार सत्ता में आने केबाद प्रधानमंत्री मोदी से केजरीवाल की यह पहली मुलाकात है।
केजरीवाल ने संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में मोदी से मुलाकात । इस बैठक को ऐसे समय में काफी महत्वपूर्ण माना है जबकि पिछले दिनों उत्तर पूर्वी दिल्ली में हाल के हिंसा में करीब 42 लोगों की मौत हो गई और 200 लोग घायल हुए थे। समझा जाता है कि इस बैठक में दिल्ली हिंसा एवं इससे जुड़े घटनाक्रमों पर चर्चा हुई ।
गौरतलब है कि 25 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल की चर्चा हुई थी ।