दिल्ली सरकार ने तीन अस्पतालों काे कोराना अस्पताल बनाया

नयी दिल्ली, दिल्ली सरकार ने लोक नायक जयप्रकाश नारायण, जी बी पंत और राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को कोरोना वायरस के उपचार के लिए विशेष अस्पताल चिन्हित कर किसी भी स्थिति से निपटने की पांच सूत्री योजना तैयार की है ।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। श्री केजरीवाल ने पांच सूत्री योजना का खुलासा करते हुए कहा कि यह विशेषज्ञों से विस्तृत विचार विमर्श के बाद बनाई गई है।

उन्होंने कहा कि इसे पांच टी ..टेस्टिंग, ट्रैसिंग,ट्रीटमेंट, टीम वर्क और.ट्रैकिंग मानिटरिंग का नाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी 525 कोरोना मरीज हैं। सरकार ने उक्त तीनों अस्पतालों को कोराना अस्पताल के इलाज के लिए चिन्हित किया है।

Related Articles

Back to top button