Breaking News

महामारी के संकट को देखते हुये, दिल्ली के बाजार हुये बंद

नयी दिल्ली,  कोरोना वायरस महामारी के संकट को देखते दिल्ली के बाजार शनिवार से तीन दिन के लिए बंद रहेंगे। व्यापारियों के संगठन कैट ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।

कोरोना वायरस का पाजीटिव पाया गया, यह क्रिकेटर

कैट ने कहा कि हालांकि, दवा, डेयरी और सामान्य जरूरतों की दुकानें खुली रहेंगी। ताकि लोगों की सामान्य जरूरतें पूरी होती रहें। कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 21, 22 और 23 मार्च 2020 को बाजार बंद रहेंगे। 23 मार्च की शाम को स्थिति की समीक्षा किए जाने के बाद आगे के बारे में फैसला किया जाएगा।’’

कौन होगा मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में 22 मार्च को देश की जनता से स्वयं से घरों में रहकर ‘जनता कर्फ्यू’ पालन करने के लिए कहा है। ताकि, कोरोना वायरस के प्रभाव को कम किया जा सके। प्रधानमंत्री ने रविवार 22 मार्च 2020 को लोगों से प्रात: 7 बजे से शाम 9 बजे तक ‘जनता कफ्र्यू’ लगाने का आह्वान किया है। केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही घर से बाहर निकल सकेंगे।

कनिका कपूर ने दी सफाई, लखनऊ का ताज महल होटल हुआ बंद