दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अब मेट्रो रेल बनाने के अलावा करेगी ये भी काम?

देहरादून ,  दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन  और उत्तराखंड मेट्रा रेल कॉरपोरेशन ;यूएमआरसीद्ध के बीच राज्य की राजधानी देहरादून में एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये गये। जिसमें सामान्य परिवहन प्रणाली के रूप में रोप.वे प्रणाली स्थापित की जायेगी और यह कार्य डीएमआरसी करेगा।

विधानसभा परिसर में यूएमआरसी की और से निदेशकए परियोजना बीण्केण् मिश्रा और डीएमआरसी के व्यापारिक निदेशक एसण्डीण् शर्मा के मध्य देहरादून शहर में स्थापित रोपवे परियोजना हेतु विस्तृत परियोजना रिपोर्ट ;डीपीआरद्ध तैयार किये जाने के लिए अनुबन्ध पत्र पर हस्ताक्षर किये गए। डीपीआर के प्रथम किस्त के रूप में 43 लाख 30 हजार रुपये का एक चेक डीएमआरसी को प्रदान किया गया।

इस अवसर पर राज्य के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि रोपवे प्रणाली सामान्य परिवहन के रूप में स्थापित होने के बाद देहरादून में पर्यटकों को इससे सुविधा होगी तथा ट्रैफिक जाम से निजात पाने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अभी तक देश के अन्य किसी भी स्थल पर रोपवे प्रणाली को सामान्य जन परिवहन के रूप में प्रयोग नहीं किया जा रहा है। देहरादूनए देश का प्रथम शहर होगा जो इस प्रणाली को अपनायेगा।

इस दौरान बताया गया कि 20 से 25 किलोमीटर दूरी के बीच चलने वाली रोपवे परियोजना पर लगभग 2000 से 2200 करोड़ लागत व्यय होगा। इसकी डीपीआर पांच महीने में बनकर तैयार होगा। निविदा के पश्चात डेढ़ से दो साल के बीच परियोजा तैयार होगी। इसके दो रूट होंगे।
मंत्री कौशिक ने बताया कि पहला रोपवे एफ.आर.आई से घण्टाकर होकर रिस्पनाए दूसरा आई.एस.बी.टी से घण्टाघर होकर कण्डोलीए मधुबन होटल के पास तक होगा। एक रोपवे की परिवहन क्षमता लगभग 10 यात्रियों की होगी।

उन्होंने बताया कि राज्य में मेट्रो परियोजना के तहत सुविधा अनुसार देहरादूनए ऋषिकेश और हरिद्वार में अलग.अलग प्रणालियाँ विकसित की जायेगी। देहरादूनए ऋषिकेश और हरिद्वार महानगर क्षेत्र में देहरादून में रोपवे प्रणाली, हरिद्वार में पी.आर.टी पाड टैक्सी प्रणाली और ऋषिकेश से नेपाली फार्म होकर देहरादून.हरिद्वार को जोड़ने एलआरटी लाइट मेट्रो प्रणाली स्थापित होगी।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड मेट्रो परियोजना प्रबन्ध निदेशक जितेन्द्र त्यागी, निदेशक उत्तराखण्ड रेल परियोजना वी.के मिश्रा और अरविन्द त्यागीए दिल्ली मेट्रो रेल काॅरपोरेशन निदेशक बिजनेश डेवलपमेंट एसण्डी शर्मा एवं दिल्ली मेट्रो रेल काॅरर्पोरेशन, उत्तराखण्ड मेट्रो परियोजना के अनेक उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button