गाजियाबाद, साधु संतों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर राज्य के गाजियाबाद में स्थित दूधेश्वनाथ मंदिर परिसर को भी कोरिडोर में बदलने की मांग की है।
पंच दशनाम जूना अखाड़े के प्रवक्ता तथा श्रीदूधेश्वरनाथ मठ मंदिर गाजियाबाद के श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने आज बताया कि अखाड़े के साधु संतों ने श्री योगी से उनके सरकारी आवास पर भेंट की और उनसे दूधेश्वरनाथ मठ मंदिर परिसर को काशी की तर्ज पर गलियारे में बदलने का आग्रह किया।
उन्होंने बताया कि श्रीदूधेश्वर पीठ उत्तर भारत में बाबा भोलेनाथ के प्रमुख मंदिरों में शामिल हैं। इस मंदिर में छत्रपति शिवाजी महाराज ने विशेष पूजा अर्चना की थी। मंदिर में एक हजार साल से श्रीमहंतों की परंपरा का इतिहास है और मंदिर परिसर में एक हजार साल से मंदिर के श्रीमहंतों की समाधियां हैं जिनकी आज भी पूजा अर्चना होती है।
श्रीमहंत ने कहा कि उन्होंने मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए श्री योगी से अनुरोध किया है जिसको उन्होंने तत्काल स्वीकार करते हुए मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के वास्ते प्रशासन को जरूरी कदम उठाने को कहा है।