कोरोना वायरस से बीस हजार से अधिक मौतों के बाद ‘स्टेट ऑफ़ अलार्म’ बढ़ाने की मांग
April 19, 2020
मदिर्द , कोरोना वायरस से बीस हजार से अधिक मौतों के बाद ‘स्टेट ऑफ़ अलार्म’ स्पेन मे 15 दिन और बढ़ेगा।
स्पेन के प्रधानमन्त्री पेड्रो सांचेज़ ने कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के प्रकोप के कारण देशभर में लागू ‘स्टेट ऑफ़ अलार्म’ को 15 दिन और यानी
नौ मई तक बढ़ाने की मांग की है।
श्री पेड्रो ने कहा कि वह स्पेन की संसद को देश में पहले से लागू स्टेट ऑफ़ अलार्म की अवधि 15 दिन बढ़ाने का अनुरोध करेंगे।
प्रधानमंत्री पेड्रो का यह बयान इसलिए आया है क्योंकि स्पेन में अभी तक घातक कोरोना वायरस से बीस हजार से अधिक लोगों की जान चुकी
है जबकि देशभर में 190,000 लोग इस वायरस के चपेट में आ चुके है।
Demand to raise 'state of alarm' after more than twenty thousand deaths due to corona virus 2020-04-19