डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट- सायना नेहवाल पहुंची फाइनल में
October 20, 2018
ओडेंसेए , राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण विजेता सायना नेहवाल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यहां चल रहे डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है और वह इस खिताब को दूसरी बार जीतने से एक कदम दूर रह गयी हैं जबकि गत चैंपियन किदाम्बी श्रीकांत को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
सायना ने शनिवार को सेमीफाइनल में 19वीं रैंकिंग की इंडोनेशिया की खिलाड़ी ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को एलतर्फा अंदाज में लगातार गेमों में 30 मिनट में 21.11 21.12 से हराया। यहां 2012 में चैंपियन रह चुकीं सायना का फाइनल में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ताइपे की तेइ जू यिंग के साथ मुकाबला होगा।
सायना का यिंग के खिलाफ 5.12 का करियर रिकॉर्ड है। सायना ने नवम्बर 2014 से अब तक यिंग से अपने पिछले 10 मुकाबले गंवाएं हैं। भारतीय खिलाड़ी ने इससे पहले शुक्रवार को आठवीं सीड जापान की नोजोमी ओकुहारा को 58 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 17.21 21.16 21.12 से पराजित किया था।
विश्व की 10वें नंबर की खिलाड़ी सायना ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की।सायना ने ओकुहारा से अपने पिछले तीन मुकाबले गंवाए थे लेकिन इस बार उन्होंने जीत हासिल कर ली। इस जीत से सायना का सातवीं रैंकिंग की ओकुहारा के खिलाफ 7.4 का करियर रिकॉर्ड हो गया है।
अपने पिछले मैच में दो बार के ओलंपिक चैंपियन चीन के लिन डैन को उलटफेर का शिकार बनाने वाले श्रीकांत को क्वार्टरफाइनल में हमवतन समीर की कड़ी चुनौती पर 22.20 19.21 23.21 से काबू पाने में काफी पसीना बहाना पड़ गया। लेकिन सातवीं सीड श्रीकांत को सेमीफाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और दूसरी सीड जापान के केंतो मोमोता से 42 मिनट में हार का सामना करना पड़ा। मोमोता ने यह मुकाबला 21.16 21.12 से जीतकर फाइनल में जगह बना ली।
इस बीच महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को क्वार्टरफाइनल में टॉप सीड जापानी जोड़ी युकी फुकुशिमा और सयाका हिरोता ने 36 मिनट में 21.14 21.12 से हरा दिया।