बाराबंकी, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने देवा शरीफ में हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर चादर चढ़ाकर दुआ मांगी।डॉ शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि देवा शरीफ हिंदू.मुस्लिम एकता की मिसाल है। इस मजार की गुंबद पर ऊपरी कलश हिंदू राजा ने लगवाया था। इसलिए यहां पर हिंदू.मुस्लिम का भेद खत्म हो जाता है और देश ही नहीं विदेश से भी लोग आकर यहां पर मत्था टेकते हैं।
अयोध्या में राम मंदिर के सवाल पर उन्होंने कहा कि रामलला के दरबार में किसी को जाने से रोका नहीं जाता है। विश्व हिंदू परिषद की तरफ से 25 नवंबर को आयोजित धर्म सभा में भारतीय जनता पार्टी के शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल राम जन्म भूमि के प्रति आस्था रखता हैए वह अगर कोई जाना चाहता है तो उसे रोका नहीं जाएगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार निर्बल एवं असहाय लोगों के लिए तमाम योजनाएं चला रही हैं। महिलाओं को सामाजिक व आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने उज्जवला योजनाए विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन जैसी योजनाएं शुरू की है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत आज तलाकशुदा विधवा व निरीक्षक महिलाओं के लिए सिलाई मशीन का वितरण किया गया।
डा़ शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने हर तरह की परीक्षा में नकल पर पूरी तरह से रोक लगाई है जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि आगामी यूपी बोर्ड परीक्षा नकल विहीन कराई जाएगी। हमारी सरकार में शिक्षा को व्यवसाय नहीं बनने दिया जाएगा। सरकार ने छात्रों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई है।
उन्होंने कहा कि अब अध्यापकों को अपने वेतन, ट्रांसफर एवं प्रमोशन के लिए किसी के पास जाने की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा एनसीआरटीसी का नया पाठ्यक्रम लागू किया गया है ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले। समारोह में बाराबंकी की सांसद प्रियंका सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। डॉ शर्मा ने समारोह में गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण भी किया।