लखनऊ, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण, बाईपास,ओवर ब्रिज और रिंग रोड के निर्माण शीघ्र अतिशीघ्र पूरे करने के निर्देश दिये हैं।
राष्ट्रीय राजमार्गों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुये श्री मौर्य ने राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण एवं केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय समेत अन्य विभागों के अधिकारियों से कहा कि किसी विभाग द्वारा अगर किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो उसका आपस में समन्वय करके समाधान सुनिश्चित करें। यदि कहीं कोई नीतिगत मामला या कोई जटिल मामला हो तो उसे संज्ञान में लाये और कैबिनेट से पास कराने की जरूरत हो तो तथ्यात्मक विवरण के साथ उसका भी प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत किया जाए। ।
उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह उत्तर प्रदेश के अंदर कार्यों को पूरा करने में तेजी लाएं और निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने का प्रयास करें। कार्य धरातल पर नजर आने चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो भी परियोजनाएं चल रही हैं, उन्हें तत्काल पूरा किया जाए और जिन पर प्रक्रियात्मक कार्रवाई होनी है, उसको भी शीघ्र पूरा कराया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी भी दशा मे क्षम्य नहीं होगी।
श्री मौर्य ने निर्देश दिए कि फ्लाईओवर /आर ओ बी/ रिंग रोड/ के कार्य में भी तेजी लाई जाए। जो कार्य पहले से तय हो गए हैं ,उसमें अनावश्यक रूप से कोई शर्ते ना लगाई जाए और कार्यों की रफ्तार बढ़ाई जाए। अयोध्या से चित्रकूट तक जाने वाले राम वन गमन मार्ग के बारे में उन्होंने कहा इस मार्ग का निर्माण हर हाल में होना है और इसके लिए जल्दी से जल्दी सारी कार्यवाही पूरी की जाय।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन के दृष्टिकोण से भी इस मार्ग को बनाया जाना नितांत आवश्यक है। फाफामऊ ब्रिज के बारे में बताया गया इसका टेंडर कर दिया गया है तथा अंतिम तारीख 7 जुलाई लगी हुई है। भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो गया है और मुआवजा वितरण की प्रक्रिया चल रही है । वाराणसी रिंग रोड के चल रहे कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश उन्होंने दिए। दिल्ली -मेरठ नेशनल हाईवे को भी पूरा करने के निर्देश दिए ।
श्री मौर्य ने कहा कि अलीगढ़ से कानपुर तक बनाए जा रहे नेशनल हाईवे को एन एच -2 से जोड़ने का भी प्रस्ताव बनाया जाए । ऊंचाहार में चल रहे आर ओ बी के कार्य को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने लखनऊ- सुल्तानपुर-वाराणसी नेशनल हाईवे तथा गोरखपुर से वाराणसी नेशनल हाईवे के कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। इंडो नेपाल बॉर्डर परियोजना के तहत बनाई जाने वाली सड़कों के बारे में वन विभाग व अन्य संबंधित विभागों से शीघ्र अनापत्ति लेते हुए उनको भी शीघ्र बनाए जाने के निर्देश दिए ।
प्रयागराज रिंग रोड के बारे में उन्होंने निर्देश दिए कि भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित की जाये। बताया गया कि लखनऊ रिंग रोड का कार्य तेजी से चल रहा है ,इसे भी निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए गए। बैठक में यूटिलिटी शिफ्टिंग सुपरविजन चार्जेज, स्टाम्प ड्यूटी आदि विषयो पर भी चर्चा की गयी।