ईद की छुट्टी के बावजूद सुप्रीम कोर्ट मे इस केस की होगी सुनवाई

नई दिल्ली, उच्चतम न्यायालय सोमवार को ईद उल फितर के अवकाश के बावजूद एक महत्वपूर्ण केस की तत्काल सुनवाई करेगा।

मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति हृषिकेश राय की पीठ मुंबई उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार और इंडिया अपील पर कल त्वरित सुनवाई करेगी।

शीर्ष अदालत में ईद उल फितर की कल की छुट्टी पहले से निर्धारित थी, लेकिन आज देर रात सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री की ओर से संबंधित मुकदमे को तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया।

बॉम्बे उच्च न्यायालय ने कोरोना महामारी से बचाव को ध्यान में रखते हुए विदेश से आने वाली उड़ान में एयर इंडिया को बीच की सीट ख़ाली रखने का आदेश दिया है, जिसे केंद्र और एयर इंडिया ने शीर्ष अदालत में चुनौती दी है।

Related Articles

Back to top button