Breaking News

दुनिया भर में हो रहा है कोविड-19 के 141 टीकों का विकास: डब्ल्यूएचओ

मॉस्को, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉ. तेद्रोस गेब्रियेसस ने कहा है कि वर्तमान में दुनिया भर कोविड-19 के 141 टीके विकसित किए जा रहे हैं।

डॉ. गेब्रियेसस ने अमेरिकी अखबार ‘वाशिंगटन पोस्ट’ में प्रकाशित एक लेख में कहा, “कोविड-19 के टीके के विकास के लिए जो अंतरराष्ट्रीय सहयोग मिल रहा है, उसकी महत्ता पर विचार करें। यह लगभग उसी समय शुरू किया गया जब कोरोना वायरस का अनुक्रम ऑनलाइन साझा किया गया था और अब 141 टीकों का विकास किया जा रहा है। हो सकता है कि टीका विकसित कर रहे अग्रणी उम्मीदवार टीके की सफलता से महज कुछ महीने दूर हों। निश्चित रूप से पूर्ण सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है, लेकिन हम आशान्वित हैं।”

उन्होंने यह उम्मीद भी जतायी कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा संगठन को वित्तीय मदद रोकने संबंधी टिप्पणी के बावजूद अमेरिका डब्ल्यूएचओ के साथ अपना सहयोग जारी रखेगा।
डब्ल्यूएचओ ने कोविड-19 प्रकोप को 11 मार्च को महामारी घोषित किया। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया भर में कोरोना से 1.06 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हैं तथा 515,000 से अधिक लोगों की मौत हाे चुकी है।