नई दिल्ली,डीजीपी के पद से हटाये जाने के बाद ये बयान दिया.जम्मू-कश्मीर के डीजीपी के पद से हटाए जाने के बाद पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा कि वह अपनी ‘वर्दी को मिस’ करेंगे. बताया जा रहा है कि एसपी वैद को नव नियुक्त राज्यपाल सत्य पाल मलिक के साथ गंभीर मतभेदों और अपहरण किए गए पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्यों के बदले में आतंकवादियों के रिश्तेदार को रिहा करने के बाद विवाद के बीच डीजीपी के पद से हटा कर राज्य के परिवहन आयुक्त में तबादला कर दिया गया है.
एक न्यूज चैनल से बातचीत में एसपी वैद ने कहा कि मैं अपनी वर्ती को मिस करूंगा. वर्दी में गर्व और संतुष्टि की भावना होती है. बाकी के बचे सेवा में यह वर्दी काफी याद आएगा. पूर्व पुलिस चीफ वैद ने आगे कहा कि वह कश्मीर में हिंसा और हत्याओं के चक्र को समाप्त करना चाहते थे, हालांकि, घाटी में हिंसा में कमी आई है, मगर यह पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है.
20 महीने तक राज्य पुलिस का नेतृत्व करने वाले पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा कि मैं कामना करता हूं कि नए डीजीपी और पुलिस बल इस काम को पूरा करेंगे. गौरतलब है कि अब एसपी वैद की जगह दिलबाग सिंह राज्य के नए डीजीपी होंगे. दिलबाग सिंह 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल डीजीपी प्रिजन हैं. वहीं एसपी वैद को अब ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बना दिया गया है.