Breaking News

दिल्ली मे उपराज्यपाल ने सरकार के ये इतने बड़े फैसले पलटे ?

नई दिल्ली, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अबतक सरकार के कई बड़े फैसले पलटे हैं?

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने शनिवार को दिल्ली में होटलों को खोलने के फैसले को उपराज्यपाल अनिल बैजल की ओर स्वीकृति नहीं मिलने पर कहा कि यदि अनुमति दी जाती तो बेहतर होता।

श्री जैन ने दिल्ली में कोरोना के प्रसार की वास्तविक स्थिति जानने के लिए आज से शुरू पांच दिन के दूसरे सिरो सर्वे के मौके पर मीडिया से बातचीत में कहा, “उपराज्यपाल ने तीन बड़े फैसले पलटे हैं। उत्तर प्रदेश में होटल खुले हुए हैं, दिल्ली की सीमा से सटे गाज़ियाबाद, नोएडा, हरियाणा में खुले हुए हैं। वहां मामले बढ़ रहे हैं और होटल खुले हुए हैं,उपराज्यपाल साहब की मर्ज़ी है, मैं आपको वास्तविक स्थिति बता सकता हूँ कि अनलॉक के लिए जब केंद्र ने घोषणा की थी, इजाज़त दी थी ,हम चाहते थे कि अगर अनुमति दी जाती तो बेहतर रहता।”

दिल्ली सरकार ने आज से प्रारंभ अनलॉक-3 में होटलों और साप्ताहिक बाजारों को प्रयोग के तौर पर एक सप्ताह के लिए खोलने का फैसला किया था किंतु श्री बैजल ने इसे खारिज कर दिया।