Breaking News

यूपी में कोरोना से पूर्व सभासद की मौत

हमीरपुर, उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सदर नगर पालिका परिषद की 73 वर्षीय पूर्व महिला सभासद की इलाज के दौरान मंगलवार को कानपुर में मौत हो गई।

उधर, सात नए मरीजों के मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हो गए हैं। इनमें एक जेल में निरुद्ध बंदी में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके सचान ने बताया कि कोरोना से 73 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हुई है। उनकी सात नवंबर को कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में कोरोना की जांच पॉजिटिव आई थी। वह पहले से सांस की रोगी थी। जिले में अब तक कुल 20 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

सीएमओ ने बताया कि मंगलवार को कुल 1510 लोगों के सैंपल लेकर जांच की गई थी। जिसमें सात मरीज मिले हैं। अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1379 हो चुकी है। जबकि तीन मरीजों को डिस्चार्ज करने के बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1325 हो गई है। मौजूदा समय में 34 एक्टिव मरीज हैं।