Breaking News

यूपी में एग्जिट पोल के अलग-अलग दावे, कोई बना रहा बीजेपी तो कोई सपा सरकार ?

लखनऊ, यूपी विधान सभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान खत्‍म होते ही एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं। अलग-अलग एजेंसियों द्वारा एग्जिट पोल के अलग-अलग दावे जारी किये जा रहें हैं। कोई एग्जिट पोल कराने वाली एजेंसी बीजेपी ,तो कोई सपा की सरकार बना रहें हैं।
उत्तर प्रदेश में 12 अलग-अलग एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए हैं। इसमें प्रमुख रूप से टाइम्स नाउ-वीटो, ABP-सी वोटर, ZEE-डिजाइनबॉक्स्ड, न्यूज24-टुडे चाणक्य, इंडिया अहेड-ETG, न्यूजएक्स-पोल स्टार्ट, इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया, रिपब्लिक-मैटराइज, सीएनएन-न्यूज 18 और देशबन्धु शामिल हैं। मतदान के आखिरी दिन इन 12 अलग-अलग एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए हैं।
इनमें अलग-अलग एजेंसियों ने अलग- अलग सीटें मिलने का दावा किया है। इनके आंकड़ों मे भी बड़ा अंतर है। इन सभी सर्वे मे सीटों मे भी बड़ा अंतर है। अलग-अलग एजेंसियों ने जहां बीजेपी को न्यूनतम 134 तो वहीं अधिकतम 326, समाजवादी पार्टी को न्यूनतम 71 तो वहीं अधिकतम 244, बहुजन समाज पार्टी को न्यूनतम 02 तो वहीं अधिकतम 24,  कांग्रेस को न्यूनतम जीरो तो वहीं अधिकतम 9 सीटें तथा अन्य को न्यूनतम जीरो तो वहीं अधिकतम 8 सीटें दी गईं हैं।
12 एजेंसियों में से जहां 11 सर्वे एजेंसियों ने दावा किया है कि यूपी में एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने जा रहे हैं। वहीं एक एजेंसी द्वारा यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने का भी अनुमान जताया है। इस सर्वे एजेंसी ने यूपी में समाजवादी पार्टी  को बहुमत से ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया है। वहीं अन्य  सभी सर्वे में भाजपा को बहुमत से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
जहां 11 सर्वे एजेंसियों ने अनुमान जताया कि यूपी में भाजपा की सरकार बन रही है। वहीं, देशबंधु के सर्वे में दावा किया गया है कि इस बार यूपी में  अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। इस सर्वे में भाजपा को मात्र 134 से 150 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। जबकि पिछलीबार बीजेपी गठबंधन को 325 सीटें मिली थीं। सर्वे में समाजवादी पार्टी को 228 से 244 सीटें दी गईं हैं। वहीं,  बसपा को 10 से 24 और कांग्रेस को एक से नौ सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया हैं।
एग्जिट पोल एजेंसीबीजेपी गठबंधनएसपी गठबंधनबीएसपीकांग्रेसअन्य
टाइम्स नाउ-वीटो2251511494
ABP-सी वोटर228-244132-14813-214-82-6
ZEE-डिजाइनबॉक्स्ड223-248138-1575-114-93-5
इंडिया न्यूज-जन की बात24015076
न्यूज24-टुडे चाणक्य294105211
इंडिया अहेड-ETG230-245150-1655-102-6
न्यूजएक्स-पोल स्टार्ट223153198
इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया288-32671-1013-91-32-3
रिपब्लिक-मैटराइज262-277119-1347-152-7
सीएनएन-न्यूज 1824014017
देशबंधु सर्वे एजेंसी134-150228-24410-241-90-6
उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के लिए कुल 403 सीटों के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक 7 चरणों में वोटिंग हुई। वर्ष 2017 की तरह ही इस बार भी पश्चिमी यूपी से वोटिंग की शुरूआत हुई और पूर्वी उत्तर प्रदेश में जाकर समापन हुआ। 7 चरणों में वोटिंग के क्रम में, 10 फरवरी को पहले, 14 फरवरी को दूसरे, 20 फरवरी को तीसरे, 23 फरवरी को चौथे, 27 फरवरी को पांचवें, 3 मार्च को छठे और 7 मार्च को सातवें और आखिरी चरण के लिए वोट डाले गए।  मतगणना 10 मार्च को होगी और उसी दिन रिजल्ट आ जायेंगे।