Breaking News

रियल आर्ट पिक्चर द्वारा संचालित और प्राई ट्रेवेल्स द्वारा सह-संचालित डायरेक्ट सेलिंग उद्योग नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड 2023 हुआ सम्पन्न

नई दिल्ली : डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री का सबसे पुरस्कार डायरेक्ट सेलिंग उद्योग नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड 2023 दिल्ली के ‘द ताज पैलेस होटल में शानदार हुआ।

डाइरेक्ट सेलिंग नाउ ने भारत के अग्रणी वीडियो प्रोडक्शन हाउस ‘रियल आर्ट पिक्चर’ द्वारा संचालित और ‘प्राई ट्रेवेल्स’ द्वारा सह-संचालित डायरेक्ट सेलिंग उद्योग का भारत का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड 2023 प्रस्तुत किया गया।

नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड्स ने बेहतरीन और नैतिक डाइरेक्ट सेलिंग कंपनियों और उत्कृष्ट डायरेक्ट सेलिंग लीडर्स को ग्लोरियस अवार्ड्स से सम्मानित किया गया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी और पूर्व आईएएस हेम पांडे नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड्स 2023 के मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर सभी विजेताओं को अवार्ड से सम्मानित किया और इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर की। इसके साथ नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड्स के सकारात्मक प्रयासों की सराहना करते हुए इसके ऑर्गनाइजर को बधाई दी।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय नैतिक प्रत्यक्ष बिक्री कंपनियों और उद्योगों के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने वाले प्रसिद्ध लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड 2023 द्वारा सम्मानित किया गया

हालांकि पूरी इंडस्ट्रीज में से सर्वश्रेष्ठ और योग पुरस्कार विजेताओं का चयन काफी चुनौती भरा रहा और लंबी चर्चा के बाद उनका चयन किया गया

नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड 2023 की प्रसिद्ध प्रीमियम श्रेणियों के पुरस्कार हैं — नेटवर्क मार्केटिंग गुरु अवार्ड —प्रोफेसर के एन वासुपल्लैन और डॉ. रत्ना वासुपाल( DXN मार्केटिंग इंडिया प्रारवेट लिमिटेड)
आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन अवॉर्ड फॉर डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्रीज श्री जाकिर हुसैन (डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइंस के निर्माता)
मोस्ट इंस्पायरिंग पर्सनालिटी ऑफ द ईयर श्री विजय और श्रीमती राखी टाक (हर्बल लाइफ इंटरनेशनल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड)

नेटवर्क मार्केटिंग लेजेंड अवॉर्ड– श्री अनिल नारंग और श्रीमती बिंदु नारंग (एमवे इंडिया इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड)
लाइव टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड– श्री मुकेश कोठारी ( आर सी एम बिजनेस)
नेटवर्क मार्केटिंग रत्न अवॉर्ड — श्री नरेश अग्रवाल और श्री माधव सिंह (सेल एंड सिक्योर ऑनलाइन मार्केटिंग प्राइवेट प्राइवेट लिमिटेड)
प्रीमियम के अलावा नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड 2030 की पुरस्कार की श्रेणियों की सूची इस प्रकार है—
स्टार्टअप ऑफ द ईयर — देवानंद यादव (टर्सल हार्ब्स प्राइवेट लिमिटेड)

मोस्ट इमर्जिंग नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ऑफ द ईयर– श्री सुमित गुप्ता और श्रीमती प्रिया गुप्ता (जेडी ड्रीम्स नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड)
मोस्ट इमर्जिंग नेटवर्क लीडर ऑफ द ईयर श्री जयेश शर्मा (निराग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड)
विमेन एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर– श्रीमती राजविंदर कौर (क्लारडे ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड)
मोस्ट एडमिरेड नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ऑफ द ईयर –श्री राणा घोष (एस बी डी एस मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड)
यंगेस्ट एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर– श्री भवानी शंकर , श्री हिम्मत कठैत, श्री लालचंद कुवैत ( Asclecare Wellness Pvt.Ltd)
नेटवर्क मार्केटिंग एजुकेशन सिस्टम ऑफ द ईयर — चैंपियन सक्सेस सिस्टम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
प्रोजेक्ट ऑफ द ईयर– Kan Boost ( kanwhizz Sales & Marketing Pvt. Ltd)
सीईओ ऑफ़ द ईयर– ठाकुर राजीव सिंह (किंग वन हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड)
मोस्ट ट्रस्टेड नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ऑफ द ईयर– राजकुमार सिंह (आर एल आई मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड)
इनोवेटिव प्रोडक्ट ऑफ द ईयर श्री भरत भूषण और श्री विशाल बंसल ( जेस्टिमा वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड)
नेटवर्क मार्केटिंग कपल ऑफ द ईयर श्री महावीर कैतुरा और श्रीमती सोनम कैंतुरा

मोस्ट प्रोमाइजिंग नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी विद रिसर्च एंड डेवलपमेंट — डॉक्टर शिव प्रसाद गोस्वाइन फॉर श्रीमती चंद्रमा गोस्वाइन (फ्लेबिया फ्रेश प्राइवेट लिमिटेड)
मोस्ट ऑर्गेनिक प्रोडक्ट बेस्ड नेटवर्किंग मार्केटिंग कंपनी ऑफ द ईयर— श्री संदीप शर्मा (जय परिवर्तन एग्री केयर प्राइवेट लिमिटेड)

मोस्ट प्रोमिसिंग कंपनी विद आयुर्वेदा और नेचुरल कंसेप्ट डॉ सुरेश कुमार (कल्पामृत मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड)

नेटवर्क मार्केटिंग फिलांथ्रोपिक पक्ष रस पॉन्सबिलिटी– श्री राजीव गुप्ता, श्री रवि जोशी और श्री दिनेश नेगी (ए आर एल रिटेल प्राइवेट लिमिटेड)

बेस्ट एग्रीकल्चर प्रोडक्ट बेस्ट नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ऑफ द ईयर– डॉक्टर बलजीत सिंह और प्रेम प्रीत सिंह (ग्रीन प्लांट बायो प्रोडक्ट)
फास्टेस्ट ग्रोइंग नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ऑफ द ईयर –श्री सुब्रता दत्ता (फैंटस वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड)
नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ऑफ द ईयर — दातुक डॉ लिम स्लो जिन (डीएक्सएन मार्केटिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड)
अन्य श्रेणियां ( 2)
डायरेक्ट सेलिंग फ्रेम स्टोरी ऑफ द ईयर श्री महावीर कैतुरा (फ्रेम टॉक्स) फ्रेम टॉक पर सबसे ज्यादा व्यू पाने के लिए
आउटस्टैंडिंग सर्विस प्रोवाइडर इन प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग –श्री मनोज जोशी और विशाल शर्मा

रिपोर्टर-आभा यादव