बजट की अवशेष राशि शीघ्र अवमुक्त कराकर प्रस्तावों का करे निस्तारण-आशुतोष टंडन

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के शहरी नगर विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री आशुतोष टंडन ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट की अवशेष राशि के संबंध में जल्द से जल्द औपचारिकताए पूर्ण कर अवमुक्त करने का अधिकारियों को निर्देश दिए है।

विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक में श्री टंडन ने कहा कि इसी के साथ ही लम्बित प्रस्तावों पर यथा शीघ्र कार्यवाही की जाये एवं स्थानीय निकायों से नये प्रस्ताव मंगवाये जाये। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीमा विस्तार के फलस्वरुप नयी निकायों में भी स्वच्छता के कार्य पूर्ण किये जाये। प्रदेश के कुल निकायों मे से 37 निकायों को चिन्हित किया गया है जिसमें 40 टन से अधिक कूड़ा जनित हो रहा है इसके पूर्ण निष्पादन हेतु एक टीम बना कर कूड़े को वैज्ञानिक तरीके से उसका निस्तारण किया जाये।

ज्ञातव्य है कि नगर विकास विभाग के वर्ष 2019-20 की ब़जट व्यवस्था 1989019़ 15 लाख रूपये की है। जिसमे से कुल 1098097़ 12 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृतियां दी जा चुकी है। इस प्रकार अब कुल 890922़ 03 लाख रूपये की धनराशि अवशेष है।

Related Articles

Back to top button