मंडलायुक्त ने करखियांव स्थित अमूल प्लांट व सभास्थल का किया निरीक्षण

वाराणसी, प्रधानमंत्री के कल प्रस्तावित वाराणसी दौरे के क्रम में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा बनास काशी संकुल (अमूल प्लांट) तथा सभा स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में मंडलायुक्त द्वारा की गयी सभी तैयारियों को बारीकी से देखते उक्त के संबंध में उचित दिशा-निर्देश दिया गया।

मंडलायुक्त ने वहाँ बन रहे सभा स्थल, स्टेज, जर्मन हैंगर, वाहन पार्किंग व जनसुविधाओं के दृष्टिगत की गयी सभी तैयारियों को देखते हुए अविलम्ब उनको पूरा करने का निर्देश भी दिया।

मंडलायुक्त ने वहाँ विभिन्न सरकारी नौकरियों हेतु चयनित अभ्यर्थियों तथा जीआई प्रमाणपत्र पाने वाले लोगों से वार्ता भी की जिनको सभा स्थल पर प्रधानमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र तथा प्रमाणपत्र वितरित किया जाना है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर 22 फरवरी को वाराणसी पहुंचेंगे तथा 23 फरवरी को परियोजनाओं के लोकार्पण, शिलान्यास में भाग लेने के उपरांत जनसभा को संबोधित करेंगे।

Related Articles

Back to top button