अभिनेत्री से निर्देशक बनीं दिव्या खोसला कुमार ने हाल ही में नेहा कक्कड़ द्वारा गाया गया उनका नवीनतम ट्रैक ‘याद पिया की आने लगी’ रिलीज़ किया। टी-सीरीज़ के बैनर तले लेबल किए गए अपने इसी गाने के प्रचार के लिए वह दिल्ली आई थी। बता दें कि दिव्या खोसला टी-सीरीज़ के चेयरमैन भूषण कुमार की पत्नी हैं। यह गीत फाल्गुनी पाठक के 90 के दशक के सुपरहिट गीत का रीमेक है।
90 के दशक में डांडिया क्वीन फालगुनी पाठक के हिट गाने ‘याद पिया की आने लगी’ के रीमेक ने 100 मिलियन व्यूअर्स मिल गए हैं। हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार 100,109,224 लोगों ने इस वीडियो को देखा है। वीडियो में एक्ट्रेस और फिल्ममेकर दिव्या खोसला कुमार ने धमाकेदार डांस किया है। वहीं टिक टॉक स्टार मिस्टर फैसु भी वीडियो में नजर आए हैं। 100 मिलियन का आंकड़ा छूने पर दिव्या ने फैंस का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह आप सभी के बिना मुमकिन नहीं था। डांस, पोस्टर्स और कवर्स की मदद से गाने को पॉपुलर बनाने के लिए सभी का शुक्रिया।
मीडिया से बात करते हुए दिव्या ने ट्रैक के लिए मिले प्यार के प्रति अपना आभार जताया, ‘मैं दर्शकों की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने गाने को इतना प्यार दिया है और इसे सोशल मीडिया पर 110 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। दुनिया भर से उस वेशभूषा को भी वीडियो के जरिये प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे मैंने इस गाने के वीडियो में पहना है।’
आभा यादव