हैदराबाद गैंगरेप केस मे महिला डॉक्टर की डीएनए रिपोर्ट ने किया, ये बड़ा खुलासा
December 13, 2019
हैदराबाद, महिला डॉक्टर की जली हुई बॉडी की डीएनए रिपोर्ट आ गई है.
डॉक्टर से गैंगरेप के बाद हत्या और फिर लाश को जला दिया गया था.
घटना के 9 दिनों के अंदर ही चारों आरोपियों की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई.
कई लोग इस एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं.
अब इस मामले में महिला डॉक्टर की जली हुई बॉडी की DNA रिपोर्ट आ गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक ये DNA डॉक्टर के परिवारवालों से मैच कर गया है.
सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को महिला वेटनरी डॉक्टर की DNA रिपोर्ट आ गई .
रिपोर्ट से ये साबित हो गया है कि जली हुई बॉडी महिला डॉक्टर की ही थी और ये उनके परिवारवालों से मैच भी कर
गया है.
डीएनए जांच से इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि घटना स्थल पर पाए गए सेमिनल के दाग चार आरोपियों के ही थे.
महिला डॉक्टर की बॉडी की हड्डियों को डीएनए जांच के लिए भेजा गया था.
इसके अलावा पीड़िता के कपड़ों से सेमिनल सैंपल लिए गए थे.
कहा जा रहा है कि जांच अधिकारियों को कुछ और रिपोर्ट का इंतज़ार है.
हैदराबाद के साइबराबाद टोल प्लाजा के पास एक महिला की अधजली लाश मिली थी.
महिला की पहचान एक वेटनरी डॉक्टर के तौर पर हुई थी.
पुलिस के मुताबिक, महिला की गैंगरेप के बाद हत्या की गई, फिर लाश को पेट्रोल से जलाकर फ्लाईओवर के नीचे
फेंक दिया गया.
गैंगरेप के बाद हत्या की वारदात में शामिल चारों आरोपियों की पहचान मोहम्मद पाशा, नवीन, चिंताकुंता केशावुलु और शिवा के तौर पर हुई थी.
DNA report of female doctor in Hyderabad gang rape case this big disclosure 2019-12-13