नई दिल्ली, बॉलीवुड की मशहूर कोरियाग्राफर सरोज खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सरोज खान को सांस लेने में परेशानी होने कारण 20 जून को बांद्रा में स्थित गुरू नानक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था,अस्पताल में भर्ती होने से पहले उनका कोविड टेस्ट कराया गया था, जो निगेटिव आया. उनका स्वास्थ्य धीरे-धीरे बेहतर हो रहा था लेकिन अचानक
रात करीब 1.52 बजे उनका कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक सरोज खान का अंतिम संस्कार मुंबई स्थित मलाड के मालवाणी में किया जाएगा.
सरोज खान ने दो हजार से ज्यादा गानों की कोरियाग्राफी की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्मों में आने से पहले वह बैकग्राउंड डांसर थीं. उन्होंने 1950 के दशक के मशहूर कोरियाग्राफर बी. सोहनलाल के साथ ट्रेनिंग ली थी और बाद में इन्हीं के साथ शादी कर ली. बी. सोहन लाल से सरोज से 30 साल बड़े थे. शादी के दौरान सरोज खान 13 साल की थी.
सरोज खान ने पहली बार साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म ‘गीता मेरा नाम’ के गानों को कोरियाोग्राफ किया. इसके बाद उन्होंने कई मुकाम हासिल किए. उन्हें भारत में मदर्स ऑफ डांस/कोरियाग्राफी की मां कहा जाने लगा. उन्होंने साल 1986 में आई फिल्म ‘नगीना’, 1987 में आई ‘मि. इंडिया’, साल 1988 में आई ‘तेजाब’, साल 1989 में आई ‘चांदनी’ सहित कई बेहतरीन फिल्मों के सॉन्ग की कोरियोग्राफी के लिए अवार्ड और सम्मान मिला.
सरोज खान को साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘देवदास’ के सॉन्ग डोला रे डोल के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला. इसके अलावा साल 2006 में आई फिल्म ‘श्रीनगरम’ के सभी गानों और साल 2008 में आई ‘जब वी मेट’ के लिए यह इश्क हाए के लिए भी नेशनल अवार्ड मिला.