जाति को लेकर अभद्र टिप्पणी करते थे सीनियर, तंग आकर महिला डॉक्टर ने दे दी जान
May 27, 2019
नई दिल्ली,मुंबई के एक सरकारी अस्पताल में एक महिला डॉक्टर ने अपने उपर लगातार किए जाने वाले जातिगत टिप्पणी से तंग आकर आत्महत्या कर ली. महिला डॉक्टर 23 वर्षीय गायनेकोलॉजिस्ट बताई जाती है. उसका आरोप था कि उसके सीनियर उस पर अक्सर उसकी जाति से संबंधित अपमानजनक टिप्पणियां करते रहते थे.
मुंबई के नायर अस्पताल में मई 2018 में पायल तड़वी का एडमिशन हुआ था और वो इसी अस्पताल में बतौर रेजिडेंट डॉक्टर तैनात थी. एडमिशन आरक्षित कोटे से होने के कारण उसके तीन सीनियर सहयोगी इस बार पर उसे प्रताड़ित करते थे और बार-बार इसका जिक्र भी करते थे. यह सिलसिला कई महीनों तक चला. छात्रा ने इसकी शिकायत हॉस्टल के अधिकारियों से भी की थी लेकिन हुआ कुछ नहीं. 22 मई को कथित तौर पर इस परेशानी से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली. परिवार अब न्याय की मांग कर रहा है.
मामले के तीन आरोपी 22 मई से ही फरार हैं. पीड़ित के सहयोगियों के अनुसार एडमिशन के बाद से ही सीनियर लगातार रैगिंग और टॉर्चर कर रहे थे. और शिकायत के बावजूद कोई सहायता नहीं मिलने के कारण हालात और खराब हो गए. हादसे के बाद कई छात्रों ने इसके खिलाफ अस्पतालों में प्रदर्शन भी किया. अस्पताल के अधिकारियों ने जहां इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं तो वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 306 और एससी एसटी कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.