एलुरु में कोरोना से डॉक्टर की मौत

एलुरू, आंध्रप्रदेश में एलुरू के कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमित एक डॉक्टर की रविवार की रात मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृत 33 वर्षीय डॉक्टर ने चिकित्सा स्नातक (एमबीबीएस) की पढ़ाई पूरी कर ली थी और यहांं के एएसआरआईएमएस से डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) कर रहा था। कोरोना वायरस के कारण कक्षा रद्द होने जाने के कारण वह पिछले कुछ दिनों से एक निजी अस्पताल में काम कर रहा था।

पुलिस को संदेह है कि वह होम क्वारंटीन में था। उसने बीमारी के इलाज के लिए लॉज में कमरा किराये पर लिया था। डॉक्टर अपने बिस्तर पर मृत पाया गया। पुलिस को उसके होटल के कमरे से कोरोना वायरस के इलाज में उपयोग की जाने वाली एंटीबायोटिक और अन्य दवाएं मिलीं हैं। मृतक डॉक्टर विशाखापत्तनम का रहने वाला था। पुलिस ने उसके माता पिता को उसकी मौत सूचना दे दी है। पश्चिम गोदावरी जिले में 988 पॉजिटिव मामले हैं।

Related Articles

Back to top button