कोरोना संकट के बीच आमजन को ‘डॉक्टर ऑन कॉल’ की सुविधा

सीहोर, मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में कोरोना संकट के बीच आमजन को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने के मद्देनजर ‘डॉक्टर ऑन कॉल’ की सुविधा प्रारम्भ की गयी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोई भी बीमार व्यक्ति या उनके परिजन सरकारी डॉक्टर एवं सीहोर के प्राइवेट डॉक्टर से फोन पर बात कर अपनी समस्या बता कर दवाई ले सकते हैं। बीमार व्यक्ति या उनके परिजन को किसी भी नजदीकी दवाई की दुकान पर जाकर संबंधित डॉक्टर्स से बात करनी है तथा दवाई की जानकारी के लिए मेडिकल स्टोर व्यापारी से बात करानी है, ताकि सुगमता से दवाई का नाम समझ आ सकें।

जिला प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की गई है कि कृपया बीमारी से अलग कोई बात न करें और जो डॉक्टर्स द्वारा समय दिया गया है उसके अतिरिक्त कॉल ना करें। डॉक्टर्स ऑन कॉल में डॉक्टर्स केवल प्राथमिक समस्या का ही उपचार करेंगे अगर किसी को अन्य या कुछ गंभीर समस्या हो यह समस्या कई दिनों से हो तो वह जिला अस्पताल में सम्पर्क करें।

Related Articles

Back to top button