मुंबई, शेयर बाजार में रही भारी गिरावट और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया मंगलवार को 62 पैसे टूटकर छह महीने से ज्यादा के निचले स्तर 71.40 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।
भारतीय मुद्रा लगातार दूसरे दिन कमजोर हुई है। गत कारोबारी दिवस यह नौ पैसे की नरमी के साथ 70.78 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी।
रुपये पर आज आरंभ से ही दबाव रहा। यह 37 पैसे की गिरावट में 71.15 रुपये प्रति डॉलर पर खुला।