घरेलू यात्री उड़ानें शुरू होने के बाद तीसरे दिन कम हो गये यात्री


नयी दिल्ली , घरेलू यात्री उड़ानें शुरू होने के बाद तीसरे दिन बुधवार को शाम पाँच बजे तक करीब 48 हजार यात्री अपने गंतव्य तक गये।
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट में लिखा “देश के विभिन्न हिस्सों में फँसे लोग अब अपनों के पास पहुँचने के लिए हवाई यात्रा कर पा रहे हैं। तीसरे दिन शाम पाँच बजे तक विभिन्न हवाई अड्डों से 354 उड़ानें रवाना हुई हैं जबकि 288 उतरी हैं। कुल 47,917 यात्री अपने गंतव्य तक पहुँचे हैं।”
घरेलू उड़ानें दुबारा शुरू होने के बाद पहले दिन 25 मई 58,318 यात्रियों ने हवाई सफर किया था जबकि दूसरे दिन मंगलवार को 62,641 यात्रियों ने सफर किया।