
डॉन 3 की शूटिंग अबतक शुरू नहीं हुई है। रणवीर सिंह जल्द से जल्द अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग खत्म कर दूसरे प्रोजेक्ट्स की तरफ बढ़ना चाहते हैं। रणवीर ने फिल्म ‘धुरंधर’ का काम लगभग पूरा कर लिया है। इसके बाद वो अगले प्रोजेक्ट्स की तरफ बढ़ेंगे।
कहा जा रहा है कि फरहान अख्तर ने ‘डॉन 3’ के लिए लोकेशन की तलाश भी कर ली है। ‘डॉन 3’ को बड़े लेवल पर यूरोप में शूट किया जाएगा।साथ ही लोकेशन पहले ही तय हो चुकी हैं।रिपोर्ट के मुताबिक, स्क्रिप्ट भी तैयार हो चुकी है। टीम का प्लान है कि अक्टूबर या नवंबर 2025 तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो सके।