Breaking News

साबरमती आश्रम में डोनाल्ड ट्रंप और पत्नी मेलानिया ने चलाया चरखा

अहमदाबाद,  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के तहत आज यहां पहुंच गये और हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत के बाद उनका काफिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काफिले के साथ लगभग 22 किमी लंबे रोड शो ‘इंडिया रोड शो’ पर निकल पड़ा।

श्री ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप उनके वाहन द बीस्ट नाम के काले लीमोजिन में सवार हैं जबकि प्रधानमंत्री श्री मोदी का वाहन उनके आगे चल रहा है। रास्ते में दोनो तरफ लाखों लोग सड़क किनारे खड़े हैं। इसके अलावा अलग अलग मंचों पर भारतीय संस्कृति की झांकी प्रस्तुत करते कलाकार भी उपस्थित हैं। राष्ट्रपति ट्रंप की लीमोजिन द बीस्ट सुरक्षा के लिहाज से दुनिया की अद्वितिय वाहन है जिसे मिसाइल से भी निशाना नहीं बनाया जा सकता।

रोड शो का पहला पड़ाव यहां राणिप स्थित महात्मा गांधी का ऐतिहासिक साबरमती आश्रम है जहां कुछ समय बिताने के बाद श्री ट्रंप वापस रोड शो के जरिये भाट होते हुए मोटेरा स्टेडियम पहुंचेगे और नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। राेड शो यहां श्री मोदी के पसंदीदा साबरमती रिवरफ्रंट के एक हिस्से से भी गुजरेगा। हवाई अड्डे से यह कैंट और सुभाष ब्रिज होते हुए साबरमती आश्रम पर पहुंचा।

श्री ट्रंप का विमान यहां सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपराह्न 11 बज कर 40 मिनट पर उतरा। उनकी अगवानी के लिए स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वहां मौजूद थे। उन्होंने श्री ट्रंप से गले मिल कर कर गर्मजोशी से स्वागत किया। श्री मोदी ने श्री ट्रंप की पत्नी मेलेनिया ट्रंप का भी स्वागत किया। पारंपरिक संगीत और नृत्य के साथ श्री ट्रंप का लाल गलीचे पर स्वागत किया गया।

श्री ट्रंप और श्री मोदी ‘इंडिया रोड शो’ के बाद दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम सरदार पटेल स्टेडियम में एक लाख से अधिक लोगों की मौजूदगी में होने वाले ‘नमस्ते’ ट्रंप कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

श्री मोदी भी आज सुबह लगभग दस बजे यहां पहुंचे थे। नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा राष्ट्रपति ट्रंप का संबोधन होगा। स्टेडियम का स्वामित्व रखने वाले गुजरात क्रिकेट संघ के अध्यक्ष तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।

यह किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति की पहली गुजरात यात्रा है। दोनो कार्यक्रमों के मद्देनजर 14 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। पूरे रास्ते में दोनो नेताओं के बड़े बड़े कट आउट लगाये गये हैं और होर्डिंग्स लगाये गये हैं। नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम की शुरूआत दोपहर एक बज कर पांच मिनट पर होगी। श्री ट्रंप को इस यात्रा के दौरान खमण समेत कई पारंपरिक गुजराती व्यंजनों का भी आस्वादन कराया जायेगा।

यहां राणिप इलाके में स्थित महात्मा गांधी के इस ऐतिहासिक आश्रम पर यहां आने वाले हर बड़े राष्ट्राध्यक्ष को पारंपरिक तौर पर लाया जाता रहा है। श्री ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप, श्री मोदी के साथ आश्रम में साबरमती नदी के किनारे भी कुछ समय गुजारेंगे।

हवाई अड्डे से ही दोपहर लगभग 12 बजे शुरू होने वाले रोड शो के दौरान सड़क के किनारे बने 28 मंचों पर कलाकार भारतीय संस्कृति की झांकी प्रस्तुत करते हुए रंगारंग प्रस्तुतियां दे रहे हैं। श्री ट्रंप की इस यात्रा के मद्देनजर शहर में यातायात मार्ग में व्यापक फेरबदल किया गया है।