डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को दी ये बड़ी चेतावनी…..

वाशिंगटन, अमेरिका के राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि ईरान किसी भी अमेरिकी नागरिक या अमेरिकी संपत्ति पर हमला करता है तो उस पर बहुत तेज और बहुत बड़ा हमला किया जाएगा।श्री ट्रम्प ने कहा, “ईरान इसे एक चेतावनी के रूप में समझे कि यदि वह किसी भी अमेरिकी या अमेरिकी संपत्ति पर हमला करता है तो हमने 52 ईरानी साइटों को चिन्हित कर रखा है जो कि सांस्कृतिक तौर पर उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
”राष्ट्रपति ने कहा, “ईरान उस आतंकवादी के बदले बहुत ही साहस के साथ अमेरिका की कुछ संपत्तियों को निशाना बनाने के बारे में बात कर रहा है जिसने एक अमेरिकी को मार डाला था तथा कई अन्य लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया था।”उन्होंने कहा, “मुझे बताने की जरुरत नहीं है कि ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलोमानी ने अपने जीवन अपने में कितने लोगों को मारा है और जिसमें हाल ही में ईरान में मारे गए प्रदर्शनकारी भी शामिल है।”इसके अलावा श्री ट्रंप ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सुलोमानी ने बगदाद में अमेरिकी राजदूत पर हमला किया था और अन्य जगहों पर हमला करने की भी योजना बना रहा था।
उल्लेखनीय है कि जनरल सुलेमानी अमेरिकी हमले में शुक्रवार को मारे गये। इराक में ईरानी राजदूत इराज मासजैदी ने जानकारी दी कि ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर के कुद्स बल के कमांडर मेजर जनरल सुलेमानी और ईरान समर्थित संगठन शिया पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स (पीएमएफ) के उप प्रमुख अबु महदी अल-मुहांदिस सहित 10 लोगों की अमेरिकी राकेट हमले में मौत हो गयी।अमेरिका के इस हमले के बाद से क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गयी है।