अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर डोनाल्ड ट्रम्प ने दिया ये बयान

वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि कई प्रमुख राज्यों में राष्ट्रपति चुनाव की कानूनी कार्यवाही अभी शुरू हो रही है और साथ ही श्री ट्रम्प ने डेमोक्रटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन को ‘गलत’ तरीके से जीत के दावे के खिलाफ चेताया है।

श्री ट्रम्प ने ट्वीट किया, “जो बिडेन को गलत तरीके से राष्ट्रपति कार्यालय का दावा नहीं करना चाहिए। मैं भी वह दावा कर सकता हूँ। कानूनी कार्यवाही अभी शुरू हुई है।”

राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि वह कुछ राज्यों में बड़ी बढ़त बनाए हुए थे लेकिन चमत्कारिक ढंग से यह बढ़त कम हो गयी। श्री ट्रम्प ने एक अन्य ट्वीट में कहा इन सभी राज्यों में देर रात तक मुझे इतनी बड़ी बढ़त मिली थी लेकिन अगले दिन यह बढ़त चमत्कारिक ढंग से कम होती चली गयी। हमारी कानूनी कार्यवाही आगे बढ़ने के बाद शायद लीड फिर से बरकरार रहे।

उन्होंने कहा कि चुनाव के परिणाम को प्रभावित करने के लिए बड़े पैमाने पर चुनावी धांधलेबाजी हो रही है।

Related Articles

Back to top button