वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस बार संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में व्यक्तिगत रूप से हिस्सा नहीं लेंगे।
व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि श्री ट्रम्प इस बार टेलीविजन के जरियेे संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सम्मेलन को संबोधित करेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा का 75वां सत्र मंगलवार से शुरू हो चुका है और यह 30 सितंबर तक चलेगा।
महासभा की बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए 22 से 29 सितंबर के दाैरान उच्चस्तरीय विचार-विमर्श का आयोजन किया जायेगा। इस बार 119 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और 54 देशों के शासनाध्यक्ष महासभा के 75वें सत्र को संबोधित करेंगे।
गौरतलब है कि अगस्त में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि वह संयुक्त राष्ट्र महासभा में जाकर उसे संबोधित करने पर विचार कर रहे हैं।