रिश्वत न देने पर कर दिया एसा काम, जानकर उड़ जायेंगे होश
January 21, 2020
बरेली , रिश्वत न देने पर सरकारी मुलाजिम ने एसा काम कर दिया जिसे जानकर होश उड़ जायेंगे । उत्तर प्रदेश के बरेली में रिश्वत नहीं दी तो चार साल के बच्चे शुभ की उम्र 104 साल और उसके छोटे भाई संकेत की उम्र दो साल के बजाय 102 साल दर्ज कर दी गई।
जन्म प्रमाण पत्र पर यह कारगुजारी देखी तो अभिभावक कार्रवाई के लिए अदालत पहुंचे। वहां से आरोपित वीडीओ और ग्राम प्रधान पर बरेली की विशेष न्यायाधीश द्वितीय भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए ।
मामला शाहजहांपुर जिले के के थाना खुटार क्षेत्र का है।विशेष न्यायाधीश द्वितीय भ्रष्टाचार निवारण मुहम्मद अहमद खां ने थाना खुटार की पुलिस को मुकदमा दर्ज करके मामले की तफ्तीश किए जाने के आदेश दिए हैं।