नयी दिल्ली , केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं पद्मभूषण और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी।
डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट किया,“ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व महान बल्लेबाज पद्मभूषित सुनील गावस्कर जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। मैं आपके स्वस्थ, सुदीर्घ, व सुखद जीवन की मंगलकामना करता हूं।”
उन्होंने कहा कि ‘लिटल मास्टर’ के नाम से सुप्रसिद्ध गावस्कर जी का नाम क्रिकेट जगत के सबसे सफल ओपनर की सूची में आता है।