पीएम मोदी की “हत्या” की साजिश रचने के आरोपियों के खिलाफ मसौदा आरोप पत्र पेश
December 20, 2019
पुणे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की “हत्या” की साजिश रचने, सरकार को “उखाड़ फेंकने” और भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के 19 आरोपियों के खिलाफ मसौदा आरोप पत्र पेश किया गया।
महाराष्ट्र के यलगार परिषद-भीमा कोरेगांव मामले में अभियोजन ने सभी 19 आरोपियों के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की “हत्या” की साजिश रचने, सरकार को “उखाड़ फेंकने” और भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप लगाए हैं।
अभियोजन पक्ष ने बुधवार को वामपंथ की ओर झुकाव रखने वाले नौ कार्यकर्ताओं सुधीर धावले, रोना विल्सन, सुरेन्द्र गाडलिंग, महेश राउत, शोमा सेन, अरुण फरेरा, वर्नन गोन्साल्वेस, सुधा भारद्वाज, वरवर राव समेत 19 आरोपियों के खिलाफ मसौदा आरोप पत्र पेश किया। ये सभी आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एस आर नवन्दर की विशेष अदालत में आरोपों का मसौदा पत्र दायर किया गया।
विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वला पवार ने कहा, “इनमें भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश, सरकार को उखाड़ फेंकने, छात्रों की भर्ती और उन्हें विध्वंसक गतिविधियों के लिये प्रशिक्षण देने, हथियारों और विस्फोटक की खरीद तथा अन्य गैरकानूनी गतिविधियों से जुड़े आरोप शामिल हैं।”
पुणे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की “हत्या” की साजिश रचने, सरकार को “उखाड़ फेंकने” और भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के 19 आरोपियों के खिलाफ मसौदा आरोप पत्र पेश किया गया।
महाराष्ट्र के यलगार परिषद-भीमा कोरेगांव मामले में अभियोजन ने सभी 19 आरोपियों के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की “हत्या” की साजिश रचने, सरकार को “उखाड़ फेंकने” और भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप लगाए हैं।
अभियोजन पक्ष ने बुधवार को वामपंथ की ओर झुकाव रखने वाले नौ कार्यकर्ताओं सुधीर धावले, रोना विल्सन, सुरेन्द्र गाडलिंग, महेश राउत, शोमा सेन, अरुण फरेरा, वर्नन गोन्साल्वेस, सुधा भारद्वाज, वरवर राव समेत 19 आरोपियों के खिलाफ मसौदा आरोप पत्र पेश किया। ये सभी आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एस आर नवन्दर की विशेष अदालत में आरोपों का मसौदा पत्र दायर किया गया।
विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वला पवार ने कहा, “इनमें भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश, सरकार को उखाड़ फेंकने, छात्रों की भर्ती और उन्हें विध्वंसक गतिविधियों के लिये प्रशिक्षण देने, हथियारों और विस्फोटक की खरीद तथा अन्य गैरकानूनी गतिविधियों से जुड़े आरोप शामिल हैं।”