एक नवम्बर से खुलेगा दुधवा टाइगर रिजर्व


लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व वन्य जीव प्रेमियों के लिये निर्धारित समय से 15 दिन पूर्व एक नवम्बर से खोल दिया जायेगा।
पार्क के उप निदेशक मनोज सोनकर ने गुरूवार को बताया कि इस वर्ष निर्धारित समय से पूर्व ही सभी तैयारियां पूर्ण कर लेने से यह निर्णय लिया गया है।
उन्होने बताया कि कोविड -19 को लेकर पूर्ण सर्तकता बरती जायेगी। नियमो का पर्यटको को पूर्ण पालन करना होगा। थारू हट व गेस्ट हाउस के लिये ऑन लाइन बुकिंग खोल दी गई है। कोविड को ध्यान मे रखते हुऐ हाथी सवारी पूर्णतयाः प्रतिबन्धित रहेगी। इसके साथ ही दस वर्ष से छोटे बच्चो को जंगल भ्रमण की अनुमति नही होगी।