सैन फ्रांसिस्को, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गूगल ने अपने कर्मचारियों को अगले साल जून तक घर से काम करने की इजाजत दी है।
गूगल और अलफाबेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों को जून 2021 तक घर से काम करने की इजाजत देने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक श्री पिचाई ने कहा कि ज्यादातर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अगले छह महीने के लिए घर से काम करने की सुविधा दी है और इसी कड़ी में गूगल भी अपनी नीति में बदलाव कर इसे आगे बढ़ा रहा है।
इससे पहले गूगल ने साल के अंत तक अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत दी थी। कंपनी के इस फैसले से दुनियाभर में अलफाबेट के दो लाख कर्मचारियों को फायदा पहुंचेगा।