जैतो, उत्तर रेलवे ने किसान आंदोलन के कारण दो जन शताब्दी विशेष ट्रेनें आज छठे दिन भी रद्रेद रहीं ।
कई ट्रेनों के निरस्तीकरण , आंशिक निरस्तीकरण व रूट कम किये जाने से आम लोगों पर असर पड़ा हैं। रेलवे सूत्रों के अनुसार ट्रेन संख्या 02053 हरिद्वार- अमृतसर जन शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस व 02054 अमृतसर से हरिद्वार के बीच चलने वाली जन शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों को आरंभिक स्टेशनों से मंगलवार को 6 वें दिन भी बंद रखा जबकि 02926 अमृतसर – बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को 30 सितंबर को अमृतसर – अंबाला कैंट के बीच रद्द रहेगी।02716 अमृतसर – नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस 30 सितंबर को अमृतसर – नई दिल्ली के बीच बंद रहेगी जबकि 04654 अमृतसर – नई जलपाईगुड़ी हमसफ़र एक्सप्रेस को भी अमृतसर – सहारनपुर के बीच 30 सितंबर रद्द रखने का निर्णय लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमृतसर – मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेंपल मेल ट्रेन अमृतसर – अंबाला के बीच रद्द रखी गई।04674 अमृतसर – जयनगर शहीद अमृतसर – अंबाला कैंट के बीच, 03308 फिरोजपुर – धनबाद एक्सप्रेस अमृतसर – अंबाला के बीच और 02058 ऊना हिमाचल- नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन ऊना – चंडीगढ़ के बीच बंद रही। रेल मंत्रालय के अनुसार जब तक किसान रेल पटरियों से नहीं उठ जाते तब तक ट्रेनों का संचालन करना मुश्किल है ।