Breaking News

भारी बर्फबारी और खराब दृश्यता के कारण, हिमस्खलन मे फंसे लोगों की तलाश बाधित

काठमांडू,  हिमालय के अन्नपूर्णा क्षेत्र में हिमस्खलन के दौरान फंसे चार दक्षिण कोरियाई नागरिकों और तीन नेपाली नागरिकों की तलाश रविवार को भारी बर्फबारी, ठंडी हवाओं और खराब दृश्यता के कारण बाधित हो गई।

कोरियन अल्पाइन फेडरेशन के आंग दोरजी शेरपा ने ‘एएफपी’ को बताया कि लापता कोरियाई नागरिकों के रिश्तेदार काठमांडू पहुंच गए हैं और आपातकालीन बचाव प्रयासों के लिए सोल ने कई अधिकारियों को उनके साथ भेजा है। लापता समूह अन्नपूर्णा आधार शिविर के पास समुद्र तल से करीब 3230 मीटर की ऊंचाई पर था तभी शुक्रवार को भारी बर्फबारी के बाद हिमस्खलन हो गया।

नेपाल के पर्यटन विभाग की मीरा आचार्य ने बताया, ‘‘तलाशी और बचाव अभियान जारी है लेकिन इलाके का मौसम और बर्फबारी के कारण इसमें कठिनाई आ रही है।’’ घटना के बाद अन्नपूर्णा एवं आसपास के क्षेत्रों में फंसे करीब 200 लोगों को बचाने के लिए शनिवार को हेलीकॉप्टर भेजे गए। सोशल मीडिया पर इलाके की साझा की गई तस्वीरों में दिखा कि ट्रेकिंग मार्ग के आसपास के अतिथि गृह बर्फ की मोटी चादर में लिपटे हुए हैं।

लापता छह लोग एक ही अभियान का हिस्सा थे जबकि एक नेपाली पोर्टर एक दूसरे समूह के साथ था। चारों विदेशी 11 सदस्यीय दक्षिण कोरियाई दल का हिस्सा था जिसमें दो पुरुष और दो महिलाएं थीं। छूमरांग में पर्यटन प्रबंधन समिति के दिलीप गुरुंग ने कहा, ‘‘टीम के शेष सदस्य सुरक्षित हैं और सुरक्षित नीचे आ गए हैं। हम तलाशी अभियान को प्रभावी बनाने के लिए समन्वय कर रहे हैं।’’