प्याज की कीमतों में आ रही कमी के कारण, सरकार ने लिया ये खास निर्णय
March 3, 2020
नयी दिल्ली, सरकार ने देश में प्याज की कीमतों में आ रही कमी के कारण 15 मार्च से इसके निर्यात पर से प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया है।
इस संबंध में सोमवार को यहाँ जारी परिपत्र में कहा गया कि अभी हर किस्म के प्याज का निर्यात प्रतिबंधित है, लेकिन 15 मार्च से यह प्रतिबंध हटाया जा रहा है। इसके बाद देश में उत्पादित प्याज का निर्यात किया जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि करीब चार महीने पहले जब प्याज की कीमतों में भारी तेजी आने लगी थी तब इसके निर्यात को प्रतिबंधित कर दिया गया था। देश में इसकी कीमतों में भारी बढ़ोतरी होने पर इसका आयात किये जाने लगा था, लेकिन अब इसकी कीमतों में कमी आ गयी है और अभी इसकी औसत खुदरा कीमत करीब 40 रुपये प्रति किलोग्राम है।
हालाँकि अभी से प्याज उत्पादकों को उनके उत्पाद के उचित मूल्य नहीं मिलने की खबरें आने लगी है। यह मुद्दा संसद में ही बजट सत्र के पहले चरण में उठा था।