Breaking News

इस शहर में विरोध प्रदर्शन के दौरान, इतने बच्चे हुए घायल?

Child in yellow zone

बेरूत,  लेबनान के इस शहर में विरोध प्रदर्शन के दौरान 70 बच्चे घायल हए है। बच्चों की हिंसा और हमलों से सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा उनके स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए कहा है।

संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (यूनिसेफ) केू अनुसार लेबनान के दूसरे सबसे बड़े शहर त्रिपोली में एक सप्ताह में विरोध प्रदर्शन के दौरान कम से कम 70 बच्चे घायल हुए है।

लेबनान में यूनिसेफ की शाखा ने यहां जारी एक बयान में कहा, “उत्तरी लेबनान के त्रिपोली में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में लोगों को अवांछनीय चोटें आई हैं। आपतकालीन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार एक सप्ताह के दौरान कम से कम 70 बच्चे घायल हुए हैं।”

यूनिसेफ ने इस तरह के विरोध प्रदर्शनों में नाबालिगों की भागीदारी के खिलाफ चेतावनी दी है तथा बच्चों की हिंसा और हमलों से सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा उनके स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए कहा है।