Breaking News

यूपी में मतदाता सूची की जांच के दौरान, हुए विवाद में गोली चली

लखनऊ, यूपी में मतदाता सूची की जांच के दौरान रविवार को हुए विवाद में गोली चलने की घटना की सूचना मिली है। पुलिस के अनुसार अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

एटा जिले में मतदाता सूची की जांच के दौरान रविवार को हुए विवाद में गोली चलने की घटना की सूचना मिली है। पुलिस के अनुसार अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

जानकारी के मुताबिक जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम ढैंकी मजरा भड़ेरा में मतदाता सूची में दावा आपत्ति के बाद बूथ लेबल अधिकारी (बीएलओ) मनोज कुमार राजस्‍व टीम के साथ जांच के लिए पहुंचे थे।

बीएलओ के अनुसार, ‘जांच के दौरान ही करीब दर्जन भर लोगों ने आकर पत्रावली छीनने और फाड़ने का प्रयास किया और जब उन्‍होंने विरोध किया तो उन पर गोली चलायी गई।’’

इस संदर्भ में कोतवाली देहात के वरिष्‍ठ पुलिस उप निरीक्षक एनडी तिवारी ने बताया, ‘प्रधान के रिश्तेदार बीएलओ द्वारा फर्जी तरीके से 200 से 250 वोटरों का नाम मतदाता सूची से कटवा दिये जाने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी के आदेश पर एक टीम जांच करने गई थी और उसी दौरान विवाद हुआ है। उसी समय किसी व्यक्ति ने ओट से गोली चलायी। अभी तक थाने में किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर प्राप्त होने पर घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।’

जबकि बीएलओ मनोज कुमार थाने में तहरीर दिये जाने का दावा कर रहे हैं।