नई दिल्ली, देश की लोक प्रसारक सेवा आकाशवाणी उदयपुर ने लॉक डाउन के दौरान लगातार कॉरोना वॉरियर के रूप में काम करते हुये कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया।
ध्वनि तरंगों के माध्यम से आकाशवाणी ने ढाई महीने तक प्रत्येक दिन सांसद अर्जुन लाल मीणा, राजसमंद विधायक डॉ. किरण माहेश्वरी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, पुलिस महानिरीक्षक बिनिता ठाकुर, पुलिस अधिक्षक कैलाश चंद्र विश्रोई, न्यायाधीश रिद्धिमा शर्मा, महापौर जीएस टांक सहित जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और विभिन्न सरकारी और गैरसरकारी संस्थाओं की बात को लोगों तक पहुंचाकर लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम प्रमुख लक्ष्मण व्यास ने बताया कि कोरोना की वजह से लोग जब घरों में रहने को मजबूर थे उस समय आकाशवाणी ने गीतों के साथ ही जिम्मेदार लोगों की बातों को उन तक पहुंचाने का काम किया। केन्द्राध्यक्ष आई.ए. काजी ने बताया कि हमने लोक डाउन की घोषणा के बाद एक दिन भी केन्द्र को बंद नहीं रखा और कार्यक्रम तथा अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी नियमित तौर पर कार्यक्रम स्थल पर आते रहे।
आकाशवाणी कार्यक्रम विभाग के वरिष्ठ उद्घोषक दीपक मेहता और कार्यक्रम अधिकारी महेन्द्रसिंह लालस और संजय व्यास पिछले दो माह से प्रतिदिन आकर कार्यक्रम निर्माण व प्रस्तुति में जुटे रहे। कोरोना की जंग में तकनीकी स्टाफ के साथ ही आकस्मिक उद्घोषकों ने भी लगातार काम किया।