वाहन चेकिंग के दौरान, दरोगा को पड़ा थप्पड़

मैनपुरी ,  उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के करहल क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक उपनिरीक्षक को एक रिटायर्ड फौजी ने तमाचा जड़ दिया। आरोपी फौजी को हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाने में तैनात उपनिरीक्षक अफसर खां करहल सिरसागंज रोड पर वाहन चेकिंग कर रहे थे कि इस बीच बाइक पर बिना हेल्मेट आ रहे सेवानिवृत्त फौजी पदम चंद को रोका गया और जब दरोगा ने चालान की रसीद पदम चंद को पकड़ाई तो वो आग बबूला हो गया और गाली गलौज करते हुए दरोगा के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया।

उन्होने बताया कि चेकिंग कर रहे सिपाहियों ने फौजी को हिरासत में लेकर थाने लाकर हवालात में बंद कर दिया पुलिस के अनुसार बदतमीजी करने वाले रिटार्यड फौजी के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Back to top button