नयी दिल्ली, कोरोना काल में दसवीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के नतीजे आने के बाद दाखिले को लेकर तनाव को दूर करने और छात्रों को मनोवैज्ञानिक रूप से सहायता देने के लिए एक ‘ई-मनोदर्पण’ प्लेटफार्म को मंगलवार को लांच किया जा रहा है।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक इस प्लेटफार्म को कल सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लांच करेंगे। इस अवसर पर मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री संजय धोत्रे भी मौजूद रहेंगे।
डा. निशांक ने सोमवार को यहां ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने छात्रों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा है कि अब परीक्षा के नतीजे आ गए हैं और दाखिले का सिलसिला शुरू होने वाला है। ऐसे में वह कोरोना काल में छात्रों की मनोवैज्ञानिक स्थिति को समझ सकते हैं। उनके तनाव को सुधारने के लिए कल सुबह 11:00 बजे वह डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘मनोदर्पण’ लॉन्च करेंगे। प्लेटफार्म पर छात्रों को अभी मनोवैज्ञानिक समस्याओं को सुलझाने के लिए हरतरह की सहायता मिल सकेगी ताकि इस समय होने वाली समस्याओं को लेकर तनाव की स्थिति से ना गुजरें।