देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के चलन को लेकर, वाहन कंपनियों ने दी ये प्रतिक्रिया
June 9, 2019
नयी दिल्ली, सरकार को देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के चलन के प्रसार के लिए अच्छी तरह से तय योजना और व्यावहारिसक समय-सीमा अपनाना चाहिये। वाहन कंपनियों के संगठन सिआम ने रविवार को यह बात कही। उद्योग मंडल सीआईआई ने भी कहा कि सरकार को इलेक्ट्रिक वाहनों के संबंध में समय-सीमा तथा लक्ष्यों को अंतिम रूप देने के लिए व्यापक स्तर पर परामर्श करना चाहिये।
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सिआम) के अध्यक्ष राजन वढेरा ने एक बयान में कहा, ‘‘ जरूरत इस बात की है कि इलेक्ट्रिक वाहन के चलन की महत्वाकांक्षी शुरुआत के लिये सभी संबंधित पक्षों के साथ परामर्श कर एक व्यावहारिक योजना और उपयुक्त समयसीमा तय की जाए और देशभर में इसके लिए आवश्यक बुनियादी संरचना विकसित करने की एकीकृत योजना भी हो।’’
दोनों संगठन उन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिनमें कहा गया है कि सरकार 2023 से अंतरिक दहन (डीजल/पेट्रोल) इंजन वाले तिपहिया वाहनों तथा 2025 से 150 सीसी से कम के वाले ऐसे दोपहिया वाहनों को प्रतिबंधित करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि ‘इस तरह की कोई योजना अव्यावहारिक और असमय की योजना होगी।’