जकार्ता, भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किये गये।रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.0 आंकी गयी।
मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि इंडोनेशिया के समुद्र तट के पास रविवार को भूकंप का केंद्र जमीन के सतह से 36 किलोमीटर की गहराई में था।
इसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गयी है।
एजेंसी के मुताबिक अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 6.9 आंकी है।
भूकंप के झटके अंतरराष्ट्रीय समयानुसार अपराह्न 3:08 बजे महसूस किये गये।
एजेंसी ने कहा कि भूकंप के झटके टर्नेट द्वीप से 83 मील दूर पश्चिम में महसूस किये गये।
भूकंप के कारण अभी तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।